चिट्ठाजगत
www.blogvani.com

शुक्रवार, 7 मई 2010

कसाब की फ़ासी के बाद और पहले के कुछ सवाल

कसाब को फ़ासी मिल गयी सजा का एलान हो गया कोर्ट ने फैसला सूना दिया है . लेकिन कसाब की फ़ासी से पहले और बाद में कुछ सवाल उठते है और उठते रहेंगे  . जब तक यह सवाल और इनके जवाब नही मिलते भारतीय खून के आसू रोते रहेंगे .
  1. कसाब के साथियो प़र कारवाई कब होगी
  2. कब तक एसे क्साबो अफ्ज़लो को हम झेलते रहेंगे
  3. कब तक आतंक की फसल लहराती  रहेगी और हमारे देश को तबाह करती रहेगी
  4. क्या एसे ही भारतीयों का खून बहता रहेगा
  5. कब तक हेडली जैसे लोग भारत को नुक्सान पहुचाते रहेंगे
  6. क्या कसाब की फ़ासी के बाद आतंक खत्म हो जाएगा
  7. पाक में चल रहे आतंकी शिविरों प़र कारवाई कब होगी
ये एसे सवाल है जो भारत के लोगो को न तो आतंक के खोफ से निकलने देते है और न ही भारत को आर्थिक दृष्टि  से मज़बूत होने देते है . कसाब को फ़ासी तुरंत दे दी जाए तो बेशक एक सन्देश पहुचेगा लेकिन इस पूरे प्रकरण में पकिस्तान के कई आतंकी संगठन शामिल थे उन प़र कारवाई का न होना उनके होसलो को और बुलंद करता है . जिन लोगो को जन्नत और हुरो के सपने दिखाए जाते हो क्या वे लोग भारत में फिर से हमले करने की कोशिश नही करेंगे  . फ़ासी कसाब के गुनाहों का हिसाब किताब है लेकिन जो लोग इन्हें आतंकवादी बनाते है और नित्य नये - नये षड्यंत्र रचते है उनकी लगाम कब कसी जायेगी . या फिर से कोई कसाब १६६ लोगो का लहू बहायेगा  और बदले में हम उसे फ़ासी दे देंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हर टिपण्णी के पीछे छुपी होती है कोई सोच नया मुद्दा आपकी टिपण्णी गलतियों को बताती है और एक नया मुद्दा भी देती है जिससे एक लेख को विस्तार दिया जा सकता है कृपया टिपण्णी दे