चिट्ठाजगत
www.blogvani.com

शुक्रवार, 23 अप्रैल 2010

कृपया मदद करे

मै अभी कुछ ही माह से ब्लोगिंग की दुनिया में आया हूँ आप लोगो के प्यार आशीर्वाद से जो बात मुझे गंभीर लगती है मै उस प़र लिख देता हूँ . मै आपसे कुछ मदद चाहता हूँ क्यों की आप लोग बहुत सालो से ब्लोगर हो इसलिए मेरे कुछ सवाल है आपसे कृपया उतर देने का कष्ट करे . मै भडास , दैट्स हिंदी  , और रफ़्तार जैसी वेबसाईट्स की सदस्यता लेना चाहता हूँ क्या यह साइटे भी ब्लोगवाणी की तरह निशुल्क है अथवा इनमे किसी प्रकार का कोई शुल्क लगता है . आपसे निवेदन कृपया बताये और जागरण प़र ब्लॉग डालने प़र भी किसी किस्म का कोई शुल्क है या वह निशुल्क है

4 टिप्‍पणियां:

  1. महोदय, बाकियों का तो पता नही परंतु मै जागरण पर ब्लोगिंग करता हू और वह सबसे श्रेष्ट है और पूरी तरह निशुलक . यह दैनिक जागरण के द्वारा शुरु किया गया है . यहं सभी बडे पत्रकार , लेखक आदि लिखते है. वैसे अन्य हिंदी साइटे भी निशुल्क हैं.
    मेरा पोस्ट पढे http://manojkumarsah.jagranjunction.com/

    जवाब देंहटाएं
  2. भडास, दैट्स हिंदी, रफ़्तार, जागरण
    सभी निशुल्क हैं

    बी एस पाबला

    जवाब देंहटाएं
  3. सार्थक सोच की अच्छी अभिव्यक्ति / अपने ऊपर भरोसा रखिये और लिखते जाइये /कहाँ लिख रहें हैं यह उतना महत्वपूर्ण नहीं ,जितना आपका अच्छी सोच के साथ लिखना/ आपको मैं , जनता के द्वारा प्रश्न पूछने के लिए ,संसद में दो महीने आरक्षित होना चाहिए, इस विषय पर बहुमूल्य विचार रखने के लिए आमंत्रित करता हूँ /आशा है देश हित के इस विषय पर,आप अपना विचार कम से कम सौ शब्दों में जरूर रखेंगे / अपने विचारों को लिखने के लिए नीचे लिखे हमारे लिंक पर जाये /उम्दा विचारों को सम्मानित करने की भी व्यवस्था है /
    http://honestyprojectrealdemocracy.blogspot.com/2010/04/blog-post_16.html

    जवाब देंहटाएं
  4. प्रिय विकास
    आप जब चाहें भड़ास पर अपने मन की बात भेज सकते हैं ये पूर्णतया निशुल्क है और हाँ एक बात और कि यदि पत्राकारिता(blogging)में कोई तकनीकी दिक्कत हो तो आप सीधे मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
    हृदय से प्रेम सहित
    डॉ.रूपेश श्रीवास्तव

    जवाब देंहटाएं

हर टिपण्णी के पीछे छुपी होती है कोई सोच नया मुद्दा आपकी टिपण्णी गलतियों को बताती है और एक नया मुद्दा भी देती है जिससे एक लेख को विस्तार दिया जा सकता है कृपया टिपण्णी दे