चिट्ठाजगत
www.blogvani.com

गुरुवार, 31 दिसंबर 2009

इस नव वर्ष पर संकल्प ले भारत को मज़बूत करने का

इस नव वर्ष पर संकल्प ले भारत को मज़बूत करने का . वह संकल्प बिना मोमबत्ती जगाये और बिना आसूं बहाए भी लिया जा सकता है . इसे लेने के लिए बस देशभक्ति होना जरूरी है . न ही लाठियों की आवश्यकता है और न ही किसी हथियार की जरूरत है तो केवल इच्छाशक्ति की . नये साल का जश्न हर बार नाच गाकर तो कटे ही होंगे लेकिन इस बार कुछ न्य कीजिये जिससे केवल आपके ग्रुप के मित्र दोस्त ही नही हर भारतीय भारतीय से जुड़े . संकल्प लीजिये की हम कभी भी किसी भी शेत्र से व्यापर करने आए किसी व्यक्ति या उसके परिवार से न ही सोतेला व्यव्हार करेंगे और न ही किसी और को उससे कुछ भी गलत करने देंगे . संकल्प लीजिये अपनी जाती से न तो किसी पर दबाव बनायेंगे और न ही अपनी जाती की गाथा को गायेंगे .

  1. और आप में से कोई भी किसी की भी जात पूछने को उत्साहित न हो 
  2. और  न ही खुद की जात बताने को
  3. और अगर आप विदेश में जाते है तो वहा भी सबसे पहले भारतीय ही कहे खुद को
  4. अपने बच्चो को भी यही सन्देश दे उन्हें उंच नीच का पाठ न पढाये
याद  रखिये  हम भारत की मिटटी से बने है और हमारे सामने वाला चाहे किसी भी  परदेश का हो वह भी भारतीय है सभी को नव वर्ष की  हार्दिक  बधाई 

4 टिप्‍पणियां:

  1. आपको मेरी तरफ से नए साल की बहुत बहुत बधाई

    http://dafaa512.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  2. अच्‍छे विचार .. नया वर्ष आपके लिए मंगलमय हो !!

    जवाब देंहटाएं
  3. आपको व आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं

हर टिपण्णी के पीछे छुपी होती है कोई सोच नया मुद्दा आपकी टिपण्णी गलतियों को बताती है और एक नया मुद्दा भी देती है जिससे एक लेख को विस्तार दिया जा सकता है कृपया टिपण्णी दे