जो कुछ सविज़ेरलैंड में हो रहा है । वह वाकई ग़लत है बात मीनारों से शुरू होती है सविज़ेर के बहुसंख्यक चाहते है की मस्जिदों पर मीनारों के निर्माण पर रोक लगे । सविज़ेरलैंड में 157 मस्जिदे है और मीनार सिर्फ़ चार मस्जिद पर है । लेकिन भारत में अकेले अयोध्या में ही १०० से ज्यादा मस्जिद है और भारत के अकड़े अभी है नही मेरे पास । अब देखिये भारत में लगभग हर उस गाव शहर में मस्जिद है जहा मुसलमानों के घर एक हो या दस । और वह सभी सुरक्षित है किसी भी भारतीय ने उन्हें पूरा सम्मान दिया है जो वो लोग मन्दिर गुरुदावारो को देते है । यहाँ न तो कभी किसी मस्जिद की लोकशन पर सवाल उठे न ही इनकी संख्या पर । यही भारत की सभ्यता है भारतीय सभी धर्मो को एक सम्मान देते है ।
फ़िर भी भारत में हो हल्ला होता रहता है । जम्मू में जो हुआ अमरनाथ जी की जमीन के लिए वह किसी से छुपा नही । क्या कभी मस्जिद के लिए हिंदू या सिक्खों ने मना किया जमीन के लिए । भारत के हर गाव हर शहर में मस्जिद है । और भारत में यह पूरी तरह surakshit hai . फिर भी कुछ लोग सुर्खियों में आने के लिए कह ही देते है उन्हें मुसलमान होने से फलैट नही मिल रहा . भारत ही एक एसा देश है जहा एक मुस्लिम राष्ट्रपति बना और उन्होंने भी सारा जीवन राष्ट्र को ही समर्पित किया . पाकिस्तान जो कभी भारत का ही अंग था क्या कभी उसकी तरफ से इसी कोई पहल हुई . भारत ने हर बार नफरत कम करने की कोशिश की है लेकिन फिर भी अताक्वादी पाक से ही आते है . कश्मीर भारत में खुशहाल है लेकिन फिर भी पाक के झंडे लहराना समझ से परे है . muslmano ko ek bat samjhni hogi bharat se pak alag hua vahaa muslim ki kya halat hai kisi se chupi nhi hai . और बंगलादेशी की भी हालत कुछ अछि नही है .
mehta jee amjhna mushkil hai
जवाब देंहटाएंvishya achha hai par apne lekh ko vistar nhi diya agli bar kuch akre or ektrit kijiyega
जवाब देंहटाएंलेकिन इन लोगों को समझाए कोन ?
जवाब देंहटाएं